Surya Grahan 21 June 2020
शुभम प्रभात मित्रों नमामि सूर्यग्रहण दिनांक21 जून रविवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा जो कि भारत में दिखेगाअतः इस ग्रहण का नियम पालन आवश्यक होगा। ग्रहण का स्पर्श(लगना): सुबह 10.09* ग्रहण का मोक्ष(छूटना): दोपहर 01.43 ग्रहण का सूतक(छाया):दिनांक 20 जून शनिवार को रात 10.09 से दूसरे दिन दोपहर 01.43 तक। सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें क्या ना करें सीता के बाल (दभ॓)(डाब)हो तो कोई भी चीज का उपयोग कर सकते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को विशेष रुप से करने की मनाही होती है तो कुछ कार्यों के लिए सर्वोत्तम समय होता है। यदि आप कोई सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए मंत्र जाप करने हेतु ग्रहण काल सर्वोत्तम माना गया है।* स्पर्शे स्नानं जपं कुर्यान्मध्ये होमं सुरार्चनम। मुच्यमाने सदा दानं विमुक्तौ स्नानमाचरेत।। --- (ज्ये. नि.) अर्थात ग्रहण काल के प्रारंभ में स्नान और जप करना चाहिए तथा ग्रहण के मध्य काल में होम अर्थात यज्ञ और देव पूजा करना उत्तम रहता है। ग्रहण के मोक्ष होने के समय दान करना चाहिए तथा पूर्ण रूप से ग्रहण का मोक्ष होने पर स्नान करके स्वयं को पवित्र करना चाहिए।* ...