Posts

Showing posts from June, 2020

Surya Grahan 21 June 2020

Image
शुभम प्रभात मित्रों नमामि सूर्यग्रहण दिनांक21 जून रविवार को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा जो कि भारत में दिखेगाअतः इस ग्रहण का नियम पालन आवश्यक होगा। ग्रहण का स्पर्श(लगना): सुबह 10.09* ग्रहण का मोक्ष(छूटना): दोपहर 01.43 ग्रहण का सूतक(छाया):दिनांक 20 जून शनिवार को रात 10.09 से दूसरे दिन दोपहर 01.43 तक। सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें क्या ना करें सीता के बाल (दभ॓)(डाब)हो तो कोई भी चीज का उपयोग कर सकते हैं सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को विशेष रुप से करने की मनाही होती है तो कुछ कार्यों के लिए सर्वोत्तम समय होता है। यदि आप कोई सिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए मंत्र जाप करने हेतु ग्रहण काल सर्वोत्तम माना गया है।* स्पर्शे स्नानं जपं कुर्यान्मध्ये होमं सुरार्चनम। मुच्यमाने सदा दानं विमुक्तौ स्नानमाचरेत।। --- (ज्ये. नि.) अर्थात ग्रहण काल के प्रारंभ में स्नान और जप करना चाहिए तथा ग्रहण के मध्य काल में होम अर्थात यज्ञ और देव पूजा करना उत्तम रहता है। ग्रहण के मोक्ष होने के समय दान करना चाहिए तथा पूर्ण रूप से ग्रहण का मोक्ष होने पर स्नान करके स्वयं को पवित्र करना चाहिए।*

Life Changing Short Story

*🙏🚩एक लघु कथा:* यह कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी! एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया। वह बैल घंटों ज़ोर-ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं। अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चुका था, अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।।   किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया, सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी। जैसे ही बैल की समझ में आया कि यह क्या हो रहा है, वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया।   सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे, तभी किसान ने कुएँ में झाँका, तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया.. अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था। वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था।   जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे-वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊप